Lok Sabha Election Phase 5 : आज थम जाएगा 5वें चरण के लिए प्रचार-प्रसार, 49 सीटों पर 695 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर
New Delhi : लोकसभा चुनाव 2024 के 5वें चरण के लिए आज शाम 5 बजे से प्रचार-प्रसार थम जाएगा. पांचवे चरण के लिए 20 मई को वोटिंग होगी. इस चरण में आठ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 49 सीटों पर मतदान होगा. इन राज्यों से 695 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. पांचवें चरण के लिए एक संसदीय क्षेत्र में चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की औसत संख्या 14 है. जिन उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर है उनमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला सहित कई हाई-प्रोफाइल चेहरे शामिल हैं.
पांचवें चरण में बिहार की 5 सीटों पर चुनाव होंगे. पांचवें चरण में झारखंड की 3, महाराष्ट्र की 13, ओडिशा की 5, यूपी की 14, पश्चिम बंगाल की 7, जम्मू-कश्मीर की 1 और लद्दाख की 1 सीट पर मतदान होगा.
देखें किस राज्य की किस सीट पर चुनाव
बिहार
1.सीतामढ़ी 2.मधुबनी 3.मुजफ्फरपुर 4.सारण 5.हाजीपुर
अकेले बिहार में पांचवें चरण में 26 उम्मीदवार मैदान में हैं. जिनमें से दिग्गज चिराग, रूडी, रोहिणी और देवेश ठाकुर के बीच कड़ी टक्कर है. मुजफ्फरपुर, सीतामढी, सारण और हाजीपुर में 14 उम्मीदवार हैं. मधुबनी में 12 उम्मीदवार हैं.
जम्मू और कश्मीर
1.बारामूला
झारखंड
1.चतरा 2.कोडरमा 3.हजारीबाग
लद्दाख
1.लद्दाख