कान्स 2024 में छायी उर्वशी रौतेला, देखें PHOTOS…
Mumbai : कान्स फिल्म फेस्टिवल में एक बार फिर से उर्वशी रौतेला अपना जादू बिखेर रही हैं. कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 में पहुंचीं उर्वशी ने अपना दूसरा लुक भी फैन्स के साथ शेयर किया है. इससे पहले एक्ट्रेस ने कान्स 2024 में अपने पहले दिन खूबसूरत और बोल्ड पिंक गाउन पहना था.
कान्स में अपने दूसरे दिन एक्ट्रेस सिंड्रेला लुक में नजर आ रही हैं. उर्वशी ने लाल रंग का खूबसूरत गाउन पहना हुआ है.
उर्वशी का सिंड्रेला लुक
वीडियो को उर्वशी रौतेला ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है, इस वीडियो में एक्ट्रेस फ्रेंच रिवेरा के प्वाइंट पर खड़े होकर तस्वीरें क्लिक करवा रही हैं. एक्ट्रेस ने कान्स 2024 से अपना दूसरा लुक शेयर किया और कैप्शन में लिखा, 77वें कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 में फ्रांसिस फोर्ड कोपोला के मेगालोपोलिस के प्रीमियर में गई, मेरा कस्टम गाउन एक ट्यूनीशियाई डिजाइनर द्वारा बनाया गया था.
बता दें, इससे पहले कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 की ओपनिंग सेरेमनी में भी उर्वशी ने पिंक गाउन पहना था, जो दीपिका पादुकोण के कान्स 2018 की याद दिला रहा था. बता दें, पिछले साल 2023 में भी उर्वशी रौतेला ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा था.
उनके कान्स लुक के दुनियाभर में प्रशंसक हैं. वर्कफ्रंट की बात करें तो उर्वशी आखिरी बार यो यो हनी सिंह के गाने विगड़िया हिरन में नजर आई थीं.
इसे भी पढ़ें: दिल्ली से बेंगलुरु जा रही फ्लाइट में अचानक लगी आग, दिल्ली एअरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग