दिल्ली से बेंगलुरु जा रही फ्लाइट में अचानक लगी आग, दिल्ली एअरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग
New Delhi : शुक्रवार की शाम दिल्ली से बेंगलुरु आ रही फ्लाइट में अचानक आग लगने के बाद इमरजेंसी घोषित कर दी गई. बताया जा रहा है कि फ्लाइट के एसी यूनिट में आग लगी थी. इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर शाम करीब 5:52 मिनट पर इमरजेंसी का ऐलान किया गया. दिल्ली से बेंगलुरु जाने वाली विमान 807 में 175 लोग सवार थे. शाम लगभग 6:38 मिनट पर फ्लाइट की सुरक्षित लैंडिंग हुई और जानकारी के अनुसार फ्लाइट में बैठे सभी 175 लोग सुरक्षित हैं.
एयरपोर्ट प्रबंधन और फ्लाइट क्रू की सूझबूझ काम आयी
फ्लाइट में आग की सूचना मिलने पर एयरपोर्ट प्रबंधन सतर्क हो गया था साथ ही प्रबंधन ने इमरजेंसी घोषित कर दिया था. इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट देश के व्यस्तम एयरपोर्ट में गिना जाता है. इमरजेंसी घोषित होने के कारण एयरपोर्ट पर कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ. फ्लाइट क्रू ने भी सूझबूझ के साथ फ्लाइट को सुरक्षित लैंड करा दिया.
इसे भी पढ़ें : चुनाव प्रचार के दौरान कन्हैया कुमार को युवक ने जड़ा थप्पड़, पहले माला पहनाया फिर…