गृहमंत्री अमित शाह के रोड शो को राजेश ठाकुर ने बताया ‘फ्लॉप शो’, कहा- बीजेपी को जनता ने नकारा
Ranchi : राजधानी रांची के चुटिया में गृहमंत्री अमित शाह के हुए रोड शो को झारखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने ‘फ्लॉप शो’ बताया. उन्होंने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी को मोहल्लेवासियों ने भी नकार दिया है. साथ ही आरोप लगाते हुए कहा कि जो पार्टी युवाओं को रोजगार के लिए गुमराह करे, एमएसपी देने के बजाय किसानों को गाली दे, महिलाओं की अस्मत लूटने वालों को सम्मान दे, उस भाजपा पर जनता कभी भरोसा नहीं करेगी.
राजेश छाकुर ने कहा कि बीजेपी वंचितों से उनका हक छीनना चाहती है, देश का संविधान बदलना चाहती है, अपने पूंजीपति मित्रों का 16 लाख करोड़ रुपये माफ कर चुकी है, उनका यही हश्र होना था. उन्हें रोड शो के बजाय उन्हें अपने 10 साल के अन्याय के लिए जनता से माफी मांगनी चाहिए. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी द्वारा जनता से पूछे गए सवालों ने देश के प्रधानमंत्री और गृह मंत्री को मोहल्लों में रोड शो करने पर मजबूर कर दिया है.
डेढ़ किलोमीटर लंबा था रोड शो
बता दें कि गृह मंत्री अमित शाह ने आज रांची के चुटिया इलाके में रोड शो किया. उनका रोड शो करीब डेढ़ किलोमीटर लंबा था. शाह ने बीजेपी उम्मीदवार संजय सेठ के लिए प्रचार किया. रोड शो राम मंदिर होते हुए पावर चौक, फिर महादेव मंडा, फिर सरस्वती शिशु विद्या मंदिर स्कूल के पास समाप्त हुआ. रोड शो के दौरान लोगों की भारी भीड़ उमड़ी और गृह मंत्री का जोरदार स्वागत किया. रोड शो के रास्ते में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये थे.
इसे भी पढ़ें: गृहमंत्री अमित शाह ने रांची के चुटिया में किया रोड शो, उमड़ा जनसैलाब