UGC NET 20224 : दूसरी बार बढ़ी यूजीसी नेट के लिए रजिस्ट्रेशन की तारीख…
UGC NET 20224 : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने यूजीसी नेट जून 2024 सत्र के लिए आवेदन की अंतिम तिथि दूसरी बार बढ़ा दी है. अभी तक यूजीसी नेट परीक्षा के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 16 मई थी. जिसे बढ़ाकर 19 मई कर दिया गया है. जबकि आवेदन शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख 20 मई है. यूजीसी नेट परीक्षा के लिए आवेदन http://ugcnet.nta.ac.in पर जाकर करना होगा.
एनटीए ने यूजीसी नेट परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाने के संबंध में अपनी वेबसाइट पर एक अधिसूचना जारी की है. जिसमें कहा गया है कि अभ्यर्थियों की मांग पर एनटीए ने यूजीसी नेट 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाने का फैसला किया है. अब 19 मई तक आवेदन किए जा सकते हैं. जबकि आवेदन शुल्क जमा करने के लिए 20 मई तक का समय है. आवेदन पत्र में सुधार 21 से 23 मई तक किया जा सकता है.