Cannes 2024: ‘कान्स फिल्म फेस्टिवल’ में चलेगा कियारा आडवाणी का जादू, भारत को करेंगी रिप्रेजेंट
Cannes 2024: कियारा आडवाणी आज से शुरू होने वाले प्रतिष्ठित कान्स फिल्म फेस्टिवल में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी. एक्ट्रेस वुमेन इन सिनेमा गाला का हिस्सा बनने जा रही हैं. ऐश्वर्या राय बच्चन और अदिति राव हैदरी हर साल की तरह इस साल भी रेड कार्पेट पर चलने वाली हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो कियारा रेड सी फिल्म फाउंडेशन में वुमेन इन सिनेमा गाला डिनर सेलिब्रेट करेंगी. वैसे अब तक दीपिका पादुकोण, ऐश्वर्या राय बच्चन, सारा अली खान और अन्य बॉलीवुड एक्ट्रेस भी इस फेस्टिवल का हिस्सा बन चुकी हैं.
कान्स फिल्म फेस्टिवल में देश का करेंगी प्रतिनिधित्व
बॉम्बे टाइम्स की रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि डिनर का आयोजन कान्स में वैनिटी फेयर द्वारा किया जाएगा. यह कार्यक्रम दुनिया भर से छह प्रतिभाशाली महिलाओं को एक साथ लाता है और मनोरंजन क्षेत्र में उनके योगदान को बढ़ावा देता है. इसके अलावा, कान्स फिल्म फेस्टिवल में फिल्मांकन के बारे में चार पैनल चर्चाएं होंगी. यह 18 मई, 2024 को ला प्लाज डेस पाम्स में आयोजित किया जाएगा. कियारा रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल पैनल में हिस्सा लेने के लिए तैयार हैं.
इन फिल्मों में नजर आएंगी कियारा अडवाणी
इस बीच, कियारा आडवाणी डॉन 3 के साथ एक्शन जॉनर में प्रवेश करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. फरहान अख्तर द्वारा निर्देशित इस फिल्म में रणवीर सिंह भी मुख्य भूमिका निभाएंगे. इससे पहले एबीपी न्यूज से बात करते हुए कियारा ने माना था कि डॉन 3 उनकी पहली एक्शन फिल्म होगी. उन्होंने साझा किया कि जिस तरह से दर्शकों ने उन्हें अब तक देखा है उससे अलग होने के लिए उन्होंने जानबूझकर इस फिल्म को साइन करने का फैसला किया.