मुंबई के घाटकोपर में आंधी और बारिश ने मचाया कोहराम, 8 लोगों की मौत, 59 घायल
Mumbai : घाटकोपर में आज शाम तेज धूल भरी आंधी के बीच बड़ा हादसा हो गया. तेज हवाओं के कारण एक पेट्रोल पंप के ऊपर लगा बड़ा होर्डिंग अचानक गिर गया. इसके पीछे फंसने से आठ लोगों की मौत हो गई जबकि 59 अन्य घायल हो गए. बिलबोर्ड ने पेट्रोल पंप स्टेशन पर मौजूद कई कारों की छत तोड़ दी. पुलिस ने कहा कि राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की टीमें मौके पर हैं और मलबे में फंसे लोगों को बचाने की कोशिश कर रही हैं. घटना पर बीएमसी कमिश्नर भूषण गगरानी ने कहा, ‘अब तक 8 लोगों की मौत हो चुकी है. रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है…कुछ लोग अभी भी फंसे हुए हैं.
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने ट्विटर पर एक पोस्ट में कहा कि राज्य सरकार ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं. उन्होंने कहा, ‘कई लोगों को निकाला गया है. कई लोग मर गये. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. जो भी दोषी पाए जाएंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. जांच के आदेश दे दिए गए हैं.’ सीएम एकनाथ शिंदे तुरंत मौके पर पहुंचे और मरने वालों को 5 लाख रुपये मुआवजे का ऐलान किया है.
मुंबई में आंधी-तूफान के साथ बेमौसम बारिश के कारण एयरपोर्ट पर उड़ानों का परिचालन एक घंटे के लिए रोक दिया गया. इसके अलावा लोकल ट्रेनों के परिचालन पर भी असर पड़ा. घाटकोपर इलाके के छेदा नगर जंक्शन स्थित पेट्रोल पंप पर लगा यह होर्डिंग 100 फीट लंबा है. हवाओं के कारण यह होर्डिंग पेट्रोल पंप पर खड़ी गाड़ियों पर गिर गया. जिसके चलते करीब 100 लोग अंदर फंस गए.