WORLD

पाकिस्तानी सेना प्रमुख के खिलाफ इमरान खान ने उगला आग, कहा- ‘पत्नी को कुछ हुआ तो छोड़ूंगा नहीं’

Spread the love

Islamabad : पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान ने पाकिस्तानी सेना प्रमुख के खिलाफ आग उगली है. उन्होंने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी पत्नी को जेल में डालने के पीछे सेना प्रमुख असीम मुनीर का हाथ है. इमरान खान ने बुधवार को सोशल मीडिया पर इसको लेकर एक पोस्ट साझा किया है. जिसमें इमरान ने दावा किया है कि ‘सजा सुनाने वाले जज ने कहा था कि उन्हें यह फैसला लेने के लिए मजबूर किया गया था. इमरान खान ने लिखा कि ‘अगर मेरी पत्नी को कुछ हुआ तो मैं आसिम मुनीर को नहीं छोड़ूंगा. जब तक मैं जिंदा हूं असीम मुनीर को नहीं छोड़ूंगी. मैं सभी असंवैधानिक और अवैध कदमों का पर्दाफाश करूंगा.’
बता दें कि इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी को भ्रष्टाचार के मामले के साथ-साथ गैर-इस्लामिक शादी के मामले में भी दोषी ठहराया गया है और बुशरा बीबी फिलहाल इस्लामाबाद में इमरान खान के आवास बानी गाला में बनी अस्थायी जेल में कैद हैं.
‘देश में जंगलराज’
पूर्व पीएम ने कहा कि ‘देश में जंगलराज है और सबकुछ जंगल के राजा के हिसाब से हो रहा है. अगर जंगल का राजा चाहता है कि नवाज शरीफ के खिलाफ सभी मुकदमे माफ कर दिए जाएं. जब वह चाहता है कि किसी को सजा देनी है तो तीन दिन में ही पांच मामलों में हमें सजा हो गई. कहा कि जंगलराज के कारण देश में कोई निवेश नहीं आयेगा. सऊदी अरब आ रहा है, यह अच्छा है, लेकिन देश में निवेश कानून के शासन से ही आएगा. इमरान ने आरोप लगाया कि पीटीआई को उपचुनाव लड़ने से रोका जा रहा है. इमरान खान ने पार्टी कार्यकर्ताओं से हर वोट की कीमत समझने और वोटों की रक्षा करने की अपील की. पाकिस्तानी सेना ने अभी तक इमरान के आरोपों का जवाब नहीं दिया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *