Loksabha Election 4th Phase : सुबह 9 बजे तक सिंहभूम में 12.67, लोहरदगा में 10.97 परसेंट वोटिंग
Loksabha Election 4th Phase का मतदान जारी है. झारखंड के पहले चरण में में चार जगहों पर वोटिंग चल रही है. वोटिंग 7 बजे शुरू हुई. 9 बजे तक खूंटी में 12.20 फीसदी, लोहरदगा में 10.97 फीसदी, पलामू में 11.47 फीसदी और सिंहभूम में 12.67 फीसदी वोटिंग हुई. हालांकि, बूथों पर वोटरों की लंबी लाइन लगी हुई है. वहीं लोगों में भी वोटिंग को लेकर उत्साह देखा जा रहा है.