न्यू जर्सी में ट्रंप ने की जो बाइडन की आलोचना, कहा-अबतक के सबसे खराब राष्ट्रपतियों में एक
New Jersey : अमेरिका के न्यू जर्सी में एक रैली को संबोधित करते हुए पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने प्रतिद्वंद्वी और मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडन पर जमकर निशाना साधा है. इस रैली में उन्होंने राष्ट्रपति बाइडन को ‘मूर्ख’ कहकर संबोधित किया. इसके अलावा ट्रंप ने महंगाई, इलेक्ट्रिक कार, प्रेस और क्रिस क्रिस्टी समेत कई अन्य मुद्दों पर भी बात की. रैली में मौजूद हजारों समर्थकों के सामने ट्रंप ने राष्ट्रपति जो बाइडेन की जमकर आलोचना की.
रैली को संबोधित करते हुए ट्रंप ने कहा, ”आप हमारे देश के 10 सबसे खराब राष्ट्रपतियों को ले लीजिए और उन्हें जोड़ लीजिए. उन्होंने हमारे देश को उतना नुकसान नहीं पहुंचाया है, जितना इस मूर्ख (बाइडेन) ने पहुंचाया है. मैं उसके बारे में अब अलग तरह से बात करता हूं. वह एक बुरा इंसान है. वह एक खराब राष्ट्रपति है. पूरी दुनिया उसपर हंस रही है. वह एक मूर्ख है.”
डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी कानूनी समस्याओं के लिए भी राष्ट्रपति बाइडेन को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा, “आप अपने प्रतिद्वंद्वी के साथ ऐसा नहीं कर सकते. तीसरी दुनिया के देशों में ऐसा किया जाता है. गणतंत्र देशों में ऐसा किया जाता है. अमेरिका में ऐसा नहीं होता है.”
ट्रंप की जीत का मतलब मध्यम वर्ग की जीत: डोनाल्ड ट्रंप
इस रैली में 80,000 से 100,000 समर्थकों ने हिस्सा लिया. रैली में जब ट्रंप ने क्रिस क्रिस्टी को मोटा सुअर कहा तो वहां मौजूद दर्शक भड़क गए. जब उन्होंने इज़राइल-हमास संघर्ष के बीच इज़राइल को बारूद की खेप रोकने के बाइडन प्रशासन के फैसले पर चर्चा की तो भीड़ ने हंगामा किया. ट्रंप ने आगे कहा कि अगर वह सत्ता में वापस आते हैं तो इससे न्यू जर्सी को फायदा होगा. उन्होंने कहा, “अगर जो बाइडन चुनाव जीतते हैं, तो मध्यम वर्ग हार जाएगा. न्यू जर्सी हार जाएगा.” पूर्व राष्ट्रपति ने आगे कहा, “अगर ट्रंप जीतते हैं तो यह मध्यम वर्ग की जीत होगी. यह कम आय वाले लोगों की जीत होगी.” उन्होंने कहा कि यह न्यू जर्सी, पेंसिल्वेनिया और अमेरिका की जीत होगी.