बम बेचने के लिए खरीदार तलाश रहा पाकिस्तान, मणिशंकर अय्यर के बयान पर बोले PM मोदी
Odisha : कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर के बयान पर पीएम मोदी ने पलटवार करते हुए कहा, ‘वह कहते हैं, ‘सावधान रहें, पाकिस्तान के पास परमाणु बम है.’ ये मरे हुए लोग देशवासियों को भी मार रहे हैं. वे पाकिस्तान के बमों के बारे में बात करते हैं, लेकिन पाकिस्तान की हालत ऐसी है कि उन्हें नहीं पता कि इसे कैसे रखा जाए और वे अपने बमों को बेचने के लिए खरीदार ढूंढ रहे हैं, लेकिन कोई भी उन्हें खरीदना नहीं चाहता, क्योंकि लोग उनकी गुणवत्ता के बारे में जानते हैं.
ओडिशा में पीएम मोदी ने किया संबोधित
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को ओडिशा के कंधमाल में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस और उसके नेता मणिशंकर अय्यर पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने पोखरण परमाणु परीक्षण का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि आज ही के दिन 26 साल पहले अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार ने पोखरण में परमाणु परीक्षण किया था और हमने दिखा दिया था कि देशभक्ति से ओतप्रोत सरकार देशहित के लिए, देश की सुरक्षा के लिए, देश की जनता के लिए काम करेगी. . आशा कैसे काम करती है? एक दिन वह भी था जब भारत ने दुनिया को अपनी क्षमताओं का परिचय दिया था. वहीं दूसरी ओर कांग्रेस बार-बार अपने ही देश को डराने की कोशिश करती है.
मणिशंकर अय्यर ने क्या कहा?
मणिशंकर अय्यर ने एक इंटरव्यू में कहा कि भारत को पाकिस्तान का सम्मान करना चाहिए क्योंकि पड़ोसी देश के पास परमाणु बम हैं. अगर हमने उन्हें सम्मान नहीं दिया तो वे भारत पर परमाणु हमले के बारे में सोच सकते हैं.’ अय्यर ने कहा कि भारत को यह नहीं भूलना चाहिए कि पाकिस्तान के पास भी परमाणु हथियार हैं. मुझे समझ नहीं आता कि मौजूदा सरकार ऐसा क्यों कहती है कि हम पाकिस्तान से बात नहीं करेंगे क्योंकि वहां आतंकवाद है. यह समझना जरूरी है कि आतंकवाद को खत्म करने के लिए चर्चा बहुत जरूरी है. अन्यथा, पाकिस्तान सोचेगा कि भारत अहंकारपूर्वक हमें दुनिया में छोटा दिखा रहा है. ऐसे में पाकिस्तान का कोई भी सिरफिरा इन बमों का इस्तेमाल कर सकता है.
इसे भी पढ़ें: जानलेवा बना Maggi में चावल मिलाकर खाना, 10 साल के बच्चे की मौत, 5 लोग भर्ती