INDIALATEST NEWSVIRAL NEWS

जानलेवा बना Maggi में चावल मिलाकर खाना, 10 साल के बच्चे की मौत, 5 लोग भर्ती

Spread the love

Lucknow : पीलीभीत से फूड प्वाइजनिंग से एक मासूम बच्चे की मौत का मामला सामने आया है. उनके परिवार के अन्य 5 लोग अस्पताल में भर्ती हैं. जिसका इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि परिवार के 6 लोगों ने मैगी में चावल मिलाकर खा लिया. जिसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई.

पीलीभीत कोतवाली क्षेत्र के गांव राहुल नगर चंदिया हजारा के मणिराज की बेटी सीमा की शादी देहरादून में हुई थी. करीब एक माह पहले सीमा अपने बेटे रोहन, विवेक और बेटी संध्या के साथ मायके आई थी. तब से वह अपने मायके में ही रहती है. मणिराज के घर में मैगी चावल बनता था. सीमा और उसके बच्चों के अलावा बहन संजू, भाभी संजना और पत्नी जितेंद्र ने भी मैगी चावल खाया.

पांच का जारी है इलाज

उसी रात सीमा की पत्नी सोनू, उसके बेटे रोहन, विवेक, बेटियां संध्या, संजना और संजू की हालत बिगड़ गई. शुक्रवार की सुबह सभी को इलाज के लिए ग्रामीण क्लिनिक में भर्ती कराया गया. जब उसकी हालत में सुधार हुआ तो वह घर लौट आया. शुक्रवार रात सभी की हालत फिर बिगड़ने लगी. भ्रम के साथ-साथ उसे दस्त भी होने लगे. शनिवार सुबह रोहन (12) पुत्र सोनू की मौत हो गई. इससे अन्य लोग घबरा गये.

फूड पॉइजनिंग का मामला

सभी को उपचार के लिए पूरनपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया. सीमा के दूसरे बेटे विवेक की हालत में सुधार न होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. एक ही समय में परिवार के सभी लोगों के बीमार पड़ने से हड़कंप मच गया. सीएचसी के डॉ. राशिद ने बताया कि बीमार पड़े सभी लोगों में फूड प्वाइजनिंग के लक्षण हैं. उनका इलाज किया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें: बड़ी खबर : राजधानी रांची में कार से भारी मात्रा में कैश बरामद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *