BIG NEWS : मंत्री आलमगीर आलम के आप्त सचिव संजीव लाल सस्पेंड
Ranchi : मंत्री आलमगीर आलम के आप्त सचिव संजीव लाल को निलंबित कर दिया गया है. मुख्यमंत्री चंपई सोरेन की सहमति के बाद कार्मिक विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया. बता दें कि संजीव लाल के मददगार जहांगीर आलम के यहां ईडी की छापेमारी में 35 करोड़ रुपये से ज्यादा की बरामदगी के बाद ईडी की टीम ने संजीव लाल और जहांगीर आलम को गिरफ्तार कर लिया है. इस संबंध में संजीव लाल अभी भी रिमांड पर हैं, उनसे पूछताछ जारी है.
प्रवर्तन निदेशालय, भारत सरकार, रांची क्षेत्रीय कार्यालय ने 7 मई को झारखंड प्रशासनिक सेवा के अधिकारी संजीव लाल के खिलाफ एक पत्र लिखा था, जिसमें झारखंड सरकार को सूचित किया गया था कि संजीव लाल पर पीएमएलए 2002 की धारा 3 के तहत परिभाषित मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया गया है और यह दंडनीय है. उन्हें 7 मई को 12:40 बजे अपराध के लिए पीएमएलए 2002 की धारा 19 के तहत गिरफ्तार किया गया है.
7 मई को ही उन्हें विशेष पीएमएलए कोर्ट में पेश किया गया था और कोर्ट के आदेश पर प्रवर्तन निदेशालय को 8 मई से 6 दिनों की रिमांड दी गई थी. ईडी की इस रिपोर्ट के बाद मुख्यमंत्री चंपई सोरेन की सहमति से कार्मिक इस संबंध में विभाग ने आदेश जारी कर दिया है.