नामांकन से पूर्व गोड्डा लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी निशिकांत दुबे ने बाबा मंदिर में की पूजा…
Deoghar : गोड्डा लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी निशिकांत दुबे आज नामांकन दाखिल करेंगे. पर्चा भरने से पहले उन्होंने देवघर स्थित बाबा मंदिर में अपनी पत्नी संग पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया. इसके बाद निशिकांत दुबे ट्रेन से गोड्डा जाएंगे और नामांकन दाखिल करेंगे.
गौरतलब है कि नामांकन के दौरान उनके साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी, आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो और शाहनवाज हुसैन समेत सैकड़ों बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे. इस दौरान एक रोड शो का भी आयोजन किया गया है. नामांकन के बाद गोड्डा में एक बड़ी चुनावी रैली का भी आयोजन किया गया है. इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सहित अन्य भाजपा के दिग्गज नेता गोड्डा में चुनावी शंखनाद करेंगे.