JHARKHANDLATEST NEWSPOLITICSRANCHI

10 मई का दिन संताल परगना के लिए अहम, स्टार प्रचारकों का लगेगा जमावड़ा, कई दिग्गज भरेंगे हुंकार…

Spread the love

Ranchi : कल यानी 10 मई का दिन संताल परगना के लिए अहम होने वाला है. गोड्डा, दुमका और राजमहल सीट पर भाजपा और झामुमो प्रत्याशियों के नामांकन के लिए शुक्रवार को स्टार प्रचारकों का जमावड़ा लगेगा. दोनों पार्टियों की ओर से शक्ति प्रदर्शन की तैयारी है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह गोड्डा और दुमका में बीजेपी उम्मीदवारों के नामांकन में शामिल होंगे. इसी क्रम में रक्षा मंत्री दुमका के यज्ञ मैदान में सीता सोरेन के पक्ष में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. राजनाथ गोड्डा लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी डॉ. निशिकांत दुबे के पक्ष में रोड शो को संबोधित करेंगे.

सीएम चंपई और कल्पना दुमका और साहिबगंज में सभा करेंगे

दूसरी ओर, विपक्षी झामुमो ने भी अपने उम्मीदवारों के नामांकन में स्टार प्रचारकों को उतारा है. मुख्यमंत्री चंपई सोरेन और झामुमो की स्टार प्रचारक कल्पना सोरेन आज दुमका लोकसभा सीट से झामुमो प्रत्याशी नलिन सोरेन और राजमहल सीट से विजय हांसदा के पक्ष में चुनावी सभा में पहुंचेंगे.

गोड्डा के रोड शो में राजनाथ, सुदेश और शाहनवाज शामिल होंगे

गोड्डा में लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बीजेपी प्रत्याशी डॉ. निशिकांत दुबे के नामांकन में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो और शाहनवाज हुसैन शामिल होंगे. रोड शो में सभी नेता शामिल होंगे. इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ समेत बीजेपी के अन्य दिग्गज नेता गोड्डा में चुनावी बिगुल फूंकेंगे.

बाबूलाल, अमर बाउरी और कर्मवीर सिंह राजमहल में दहाड़ेंगे

राजमहल लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी ताला मरांडी के नामांकन में झारखंड के नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी और बीजेपी के संगठन महासचिव कर्मवीर सिंह मौजूद रहेंगे. बैठक में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी भी गरजेंगे.

दोनों पार्टियों के नामांकन की भीड़ को संभालना प्रशासन के लिए चुनौती

दोनों पार्टियों के नामांकन की भीड़ को संभालना प्रशासन के लिए चुनौती

उधर, दोनों प्रमुख दलों के प्रत्याशियों के नामांकन और जनसभा को लेकर दुमका, गोड्डा और साहिबगंज में भाजपा और झामुमो कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना को देखते हुए जिला प्रशासन सकते में है. दोनों पार्टियों के नामांकन और जनसभाओं के दौरान भीड़ को नियंत्रित और प्रबंधित करना प्रशासन के लिए चुनौती है. जिला प्रशासन ने तीनों जिलों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये हैं. समाहरणालय के पास मजबूत बैरिकेडिंग और मल्टीलेयर सुरक्षा व्यवस्था की गयी है. दोनों पार्टियों के सभा स्थल पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं.

इसे भी पढ़ें: Healthy रहने के लिए ICMR ने बताया कैसी हो ‘दिन की मेरी थाली’, आप भी जानें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *