JHARKHANDLATEST NEWSPOLITICSRANCHI

कांग्रेस की मानसिकता देश को तोड़ने और समाज को बांटने की- प्रतुल शाहदेव

Spread the love

Ranchi : बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने मीडिया सेंटर में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस ने हमेशा देश को तोड़ने की बात की है. समाज में नफरत का बीज बोने का काम किया गया है. देश की जनता कांग्रेस के काले कारनामों से परिचित हो चुकी है. पहले कांग्रेस देश का अपमान करती थी, देश को बदनाम करती थी, लेकिन अब वह भारतीयों का भी अपमान करने लगी है.’

कांग्रेस की नीति उजागर

प्रतुल ने कहा कि अब राहुल गांधी के गुरु और उनके राजनीतिक सलाहकार कहे जाने वाले सैम पित्रोदा, जो वर्षों तक कांग्रेस के प्रवासी सेल के अध्यक्ष भी रहे हैं, उन्होंने 140 करोड़ भारतीयों के खिलाफ नस्लवादी और रंगभेदी टिप्पणी की है. प्रतुल ने व्यंग्य करते हुए कहा कि अंकल सैम ने कहा है कि दक्षिण भारत के लोग अफ्रीकी जैसे दिखते हैं, उत्तर-पूर्व भारत के लोग चीनी जैसे दिखते हैं, पश्चिमी भारत के लोग अरब जैसे दिखते हैं और उत्तर भारत के लोग अंग्रेजों जैसे दिखते हैं. दिखाई दे रहे हैं. प्रतुल ने कहा कि ये सिर्फ सैम पित्रोदा का बयान नहीं बल्कि पूरी कांग्रेस पार्टी की सोच है. लोकसभा में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने भी सैम पित्रोदा के बयान का समर्थन किया है. वैसे भी सैम पित्रोदा ऐसा कुछ नहीं कहते बल्कि वो सिर्फ कांग्रेस की नीति को उजागर करते हैं.

सैम पित्रोदा का इस्तीफा राजनीतिक ड्रामा

प्रतुल ने आरोप लगाया कि सैम पित्रोदा का इस्तीफा महज एक राजनीतिक ड्रामा है. क्या सैम पित्रोदा को पार्टी से निकालने का साहस दिखाएगी कांग्रेस? अगर नहीं तो ये इस्तीफा सिर्फ डैमेज कंट्रोल के लिए है. सैम पित्रोदा अभी भी कांग्रेस पार्टी में हैं और राहुल गांधी के सलाहकार हैं. प्रतुल ने इस बात पर आश्चर्य व्यक्त किया कि राहुल गांधी, प्रियंका वाड्रा और सोनिया गांधी ने अभी तक सैम पित्रोदा के बयान की कड़ी निंदा क्यों नहीं की? देशवासियों का अपमान करने के लिए राहुल गांधी, प्रियंका वाड्रा और सोनिया गांधी को तुरंत देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए.

प्रतुल ने कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर और सैम पित्रोदा ने दो महीने पहले ही कहा था कि संविधान में पंडित नेहरू का योगदान भीमराव अंबेडकर से ज्यादा है. सैम पित्रोदा भी आरक्षण का विरोध करते हैं. कांग्रेस पार्टी भी यही करती है. पूरा देश जानता है कि बाबा साहब को चुनाव में हराने के लिए कांग्रेस ने कितने षडयंत्र रचे थे. कांग्रेस ने अपने शासनकाल में बाबा साहब को भारत रत्न तक नहीं दिया. कांग्रेस नेता आरक्षण का विरोध करते हैं और कांग्रेस इसके लिए दूसरों को जिम्मेदार ठहराती है.

वीरेंद्र राम पर केस दर्ज करने की सहमति देने के बाद भी 6 महीने तक फाइल क्यों दबायी गयी?

झारखंड के मुख्यमंत्री भ्रष्टाचारियों को बचाने के लिए केवल दिखावा करने का आदेश देते हैं. प्रतुल ने कहा कि राज्य सरकार के अवर सचिव ने 15-11-2023 को कैबिनेट निगरानी विभाग के प्रधान सचिव को वीरेंद्र राम के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने को लेकर पत्र लिखा था. इस विषय पर ईडी ने 8 मई 2023 को ही राज्य सरकार को पत्र लिखकर केस दर्ज करने को कहा था.

प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्र की कॉपी दिखाते हुए प्रतुल शाहदेव ने कहा कि किस परिस्थिति में कैबिनेट निगरानी विभाग ने मुख्यमंत्री की सहमति मिलने के बाद भी एफआईआर से जुड़ी फाइल को 6 महीने बाद भी दबाए रखा? मुख्यमंत्री चंपई सोरेन को स्पष्टीकरण देना चाहिए. कि जब पत्र में मुख्यमंत्री की सहमति का जिक्र है तो क्या तत्कालीन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने वीरेंद्र राम के दबाव में मौखिक आदेश देकर प्राथमिकी दर्ज करने से रोक दिया था?

उन्होंने कहा कि अवर सचिव द्वारा लिखे गये पत्र में साफ कहा गया है कि विधि विभाग ने भी इस मुद्दे पर केस दर्ज करने की सहमति दे दी है. प्रतुल ने कहा कि इस पूरे मामले से झारखंड सरकार बेनकाब हो चुकी है और यह स्पष्ट है. कि झारखंड में मौजूदा व्यवस्था में मुख्यमंत्री का आदेश भी भ्रष्टाचारियों को बचाने का दिखावा मात्र है. इससे साफ है कि पूरी सरकार भ्रष्टाचार में लिप्त है. प्रतुल ने कहा कि मुख्यमंत्री चंपई सोरेन को तुरंत स्पष्ट करना चाहिए कि इस मामले की प्राथमिक जांच क्यों नहीं की गई और संबंधित अधिकारी को शो कॉज भी क्यो नहीं किया गया.

 इसके अलावा ईडी ने जितने भी लोगों पर केस दर्ज किया है, उनसे संबंधित पत्राचार किया गया है, राज्य को सभी पर सख्त कदम उठाने चाहिए. अन्यथा मुख्यमंत्री चंपई सोरेन भी संदेह के घेरे में आ जायेंगे. फिर भी, वे 3 महीने से अधिक समय से सत्ता में हैं, तो वीरेंद्र राम पर दर्ज प्राथमिकी को दबाने का आरोप सीधे तौर पर उन पर भी लगेगा. प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रदेश सह मीडिया प्रभारी अशोक बड़ाईक और तारिक इमरान मौजूद थे.

इसे भी पढ़ें : गढ़वा में स्वीप कार्यक्रम के तहत ‘रन फॉर वोट’ का आयोजन, जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने दौड़ लगाकर दिया मतदाता जागरूकता संदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *