LATEST NEWSTECHNOLOGY

Apple ने किया  iPad Air और iPad Pro लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स…

Spread the love

Apple New Product Launch : Apple ने नया iPad लाइन-अप लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने iPad Air और iPad Pro के लेटेस्ट मॉडल लॉन्च किए हैं. यह पहली बार है कि ब्रांड ने iPad Air को दो स्क्रीन साइज में लॉन्च किया है. यह डिवाइस पारंपरिक 11-इंच स्क्रीन साइज के साथ 13-इंच स्क्रीन साइज में उपलब्ध होगा.

ब्रांड ने इसे लेटेस्ट M2 चिप के साथ लॉन्च किया है. iPad Air 2024 को आप ब्लू, पर्पल, स्टारलाइट और स्पेस ग्रे कलर में खरीद सकते हैं. लेटेस्ट iPad Air में आपको सिंगल रियर कैमरा, USB टाइप-C चार्जिंग और फ्रंट कैमरा मिलता है. इसे आप 1TB तक के स्टोरेज ऑप्शन में खरीद पाएंगे.

जानिए कितनी है इसकी कीमत

iPad Air 2024 में 12MP का फ्रंट और रियर कैमरा है. यह डिवाइस एल्युमीनियम बॉडी के साथ आता है. इस डिवाइस को आप 599 डॉलर की शुरुआती कीमत पर खरीद पाएंगे. जबकि 13 इंच स्क्रीन साइज वेरिएंट की कीमत 799 डॉलर से शुरू होती है. इसमें टच आईडी, 5G, मैजिक कीबोर्ड सपोर्ट, लैंडस्केप स्टीरियो ऑडियो जैसे फीचर्स मिलते हैं.

आईपैड प्रो भी लॉन्च

कंपनी ने iPad Air के साथ नए Pro मॉडल भी लॉन्च किए हैं. यह डिवाइस 11-इंच और 13-इंच डिस्प्ले साइज़ में आता है. इसमें OLED पैनल है. कंपनी ने इस आईपैड के साथ अपनी लेटेस्ट चिप भी पेश की है. iPad Pro 2024 में M4 चिपसेट मिलता है.

ब्रांड ने मैजिक कीबोर्ड और ऐप्पल पेंसिल के नए मॉडल भी लॉन्च किए हैं. इसके साथ ही कंपनी ने फाइनल कट प्रो और लॉजिक प्रो के लिए भी अपडेट जारी किया है. आईपैड प्रो के 11 इंच स्क्रीन साइज वेरिएंट की कीमत 999 डॉलर से शुरू होती है और 13 इंच स्क्रीन साइज वेरिएंट की कीमत 1299 डॉलर से शुरू होती है.

यह ब्रांड का पहला डिवाइस है, जिसमें M4 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है. कंपनी का कहना है कि यह डिवाइस A11 बायोनिक से 60 गुना तेज है. फ्रंट में कंपनी ने 12MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस दिया है. पीछे की तरफ 12MP का प्राइमरी कैमरा और 10MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस मिलता है. इसमें LiDAR स्कैनर भी दिया गया है.

इसे भी पढ़ें : देश में लॉन्च हुई नई SUV, स्पोर्टी लुक में कहर ढाने या गया Mahindra XUV700 का नया ब्लेज एडिशन, जानें क्या कुछ होगा खास

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *