रांची में आंधी ने बरपाया कहर : गाड़ी पर गिरा पेड़, दो की मौत, तीन की हालत गंभीर, रिम्स रेफर
Ranchi : मंगलवार की शाम राजधानी रांची में अचानक आए आंधी बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया. नामकुम इलाके में आंधी से सड़क किनारे खड़ा एक विशाल पेड़ वहां से गुजर रहे कार, स्कूटर और दो बाइक सवारों पर गिर गया. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोगों की हालत गंभीर है. उन्हें रिम्स में भर्ती कराया गया है.
एक युवक और युवती की मौत
इसमें स्कूटी सवार बेदवाड़ी गोंदलीपोखर निवासी सोनू कुमार साहू (26 वर्ष) पिता बसंत साहू की मौत हो गयी, जबकि इलाज के दौरान ज्योति भारती की भी मौत हो गयी, जबकि तीन लोगों को गंभीर हालत में रिम्स में भर्ती कराया गया है. घायलों में उदित मरांडी (साहिबगंज), आशा मुर्मू (गोड्डा) और झुनकी देवी (हेसल अनगड़ा) शामिल हैं. कार (जेएच 05 सीडब्ल्यू 6264) में सवार तीनों युवक सुरक्षित हैं.
सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को तुरंत स्थानीय अस्पताल पहुंचाया, जहां से उनकी हालत को देखते हुए रिम्स रेफर कर दिया गया. पुलिस ने हाइड्रा की मदद से पेड़ को सड़क से हटाया और यातायात सामान्य कराया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को जब्त कर लिया है.
इसे भी पढ़ें: नक्सलियों ने टोंटो के जंगल में रखा था डेटोनेटर, चाईबासा पुलिस ने किया नष्ट