CRIMEJHARKHANDLATEST NEWS

नक्सलियों ने टोंटो के जंगल में रखा था डेटोनेटर, चाईबासा पुलिस ने किया नष्ट

Spread the love

Jamshedpur : कोल्हान के जंगल में नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन के दौरान सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है. टोंटो थाना क्षेत्र के सुदूरवर्ती राजाबासा जंगल से सुरक्षा बलों ने भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद की है. पुलिस ने नक्सलियों द्वारा छिपाकर रखे गये 350 पीस डेटोनेटर जब्त किये हैं. गुप्त सूचना के आधार पर टोंटो के राजाबासा जंगल में सीआरपीएफ 60 बटालियन, झारखंड जगुआर और जिला पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाया.

कई सामान हुए बरामद

इस दौरान राजाबासा जंगल स्थित पुराने कैंप के नीचे छिपा कर रखे गये विस्फोटक के बोरे बरामद किये गये, जिसमें नक्सलियों द्वारा छुपा कर रखे गये 350 पीस डेटोनेटर, बम बनाने की सामग्री, तार आदि बरामद किये गये. चुनाव से पहले हजारों विनाशकारी विस्फोटक सामग्री बरामद होने से पुलिस और सुरक्षा बल काफी सतर्क हो गए हैं. ऑपरेशन में चाईबासा पुलिस के अलावा झारखंड जगुआर, सीआरपीएफ 60 बटालियन, 172 बटालियन, 174 बटालियन, 190 बटालियन और 193 बटालियन की टीमें शामिल थीं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *