अगर PNB बैंक में है आपका खाता, तो जान लें ये नियम, वर्ना अकाउंट हो जाएंगे बंद!
New Delhi : क्या आपका पंजाब नेशनल बैंक(PNB) में खाता है? अगर हां, तो यह खबर आपके लिए बेहद खास है, दरअसल पीएनबी ने उन ग्राहकों या खाताधारकों के लिए अलर्ट जारी किया है जिनके खाते में पिछले तीन साल से कोई लेनदेन नहीं हुआ है और उनके खाते में कोई पैसा नहीं है. ऐसे खाते एक माह के अंदर बंद कर दिये जायेंगे. ऐसे में अगर आपने 3 साल से अपने पीएनबी खाते से कोई लेनदेन नहीं किया है तो तय अवधि के भीतर जरूर कर लें. आइए जानते हैं बैंक ने क्या कहा है?
Important Announcement!#Annoucement #PNB #Saving #Digital #Banking pic.twitter.com/T8hi0xWxgt
— Punjab National Bank (@pnbindia) May 6, 2024
पीएनबी ने ऐसा कदम क्यों उठाया है?
सार्वजनिक क्षेत्र के अग्रणी बैंक पंजाब नेशनल बैंक ने अपने ग्राहकों को चेतावनी दी है कि यदि उनके खातों में पिछले तीन वर्षों से कोई लेनदेन नहीं हुआ है और उनके खाते में शेष राशि भी शून्य है, तो एक महीने के भीतर उनके खाते निलंबित कर दिए जाएंगे. पीएनबी ने यह कदम ऐसे खातों के दुरुपयोग को रोकने के लिए उठाया है जो संचालित नहीं हैं. पीएनबी ने नोटिफिकेशन जारी कर कहा है कि ऐसे सभी खातों की गणना 30 अप्रैल 2024 के आधार पर की जाएगी.
ये खाते बंद नहीं होंगे
पंजाब नेशनल बैंक ने अपने नोटिफिकेशन में साफ कहा है कि ऐसे खाते एक महीने के बाद बिना किसी सूचना के बंद कर दिए जाएंगे. हालाँकि, ऐसे खाते जो डीमैट खातों से जुड़े हैं, उन्हें बंद नहीं किया जाएगा. वहीं, 25 साल से कम उम्र के ग्राहकों के साथ छात्र खाते, नाबालिगों के खाते, SSY/PMJJBY/PMSBY/APY जैसी योजनाओं के लिए खोले गए खाते भी निलंबित नहीं किए जाएंगे.
इस काम के बिना अकाउंट एक्टिवेट नहीं होगा
बैंक ने इस संबंध में जानकारी साझा करते हुए ग्राहकों को सूचित किया है कि यदि वे अपने खाते से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी चाहते हैं, या कोई सहायता लेना चाहते हैं, तो वे सीधे अपनी बैंक शाखा से संपर्क कर सकते हैं. . पीएनबी के मुताबिक, ऐसे खातों को तब तक दोबारा सक्रिय नहीं किया जा सकता जब तक खाताधारक अपने खाते की केवाईसी से संबंधित सभी जरूरी दस्तावेज संबंधित शाखा में जमा नहीं कर देता.