Jharkhand Weather: झारखंड के किन जिलों में आज पड़ेंगे ओले, कहां होगी बारिश और वज्रपात, जानें अपने जिले का हाल
Jharkhand Weather- झारखंड की राजधानी रांची सहित कई जिलों में आज यानी 07 मई को ओले पड़ेंगे. एयरपोर्ट स्थित रांची मौसम केंद्र ने जानकारी दी कि कई जिलों में आंधी चलने के साथ बारिश और वज्रपात भी होगा.
आज इन जिलों में आंधी और वज्रपात
मौसम विभाग के अनुसार राज्य के कुछ जिलों में तेज हवा के साथ साथ गर्जन और वज्रपात की संभावना है. हवा की स्पीड 40 से 50 किमी प्रति घंटा होने की संभावना है. इसका असर देवघर, धनबाद, दुमका, गिरिडीह, गोड्डा, जामताड़ा, पाकुड़, साहिबगंज, रांची, बोकारो, गुमला, हजारीबाग, खूंटी, रामगढ़, पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला खरसावां, सिमडेगा में पड़ने की संभावना है.
राज्य के उत्तर पूर्वी, मध्य और दक्षिणी भागों में 8 मई को कहीं- कही पर गर्जन और तेज हवाएं के साथ वज्रपात की संभावना है.
मौसम विभाग के अनुसार 7 से 9 मई को झारखंड के अधिकार जिलों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है.
गर्मी से मिलेगी निजात
मौसम विभाग के अनुसार राज्य में वर्षा और ओले पड़ने के कारण अधिकतम तापमान में 4 से 6 डिग्री की गिरावट हो सकती है.