CRIMEINDIALATEST NEWS

BREAKING: LoC के पास IED ब्लास्ट, सेना के 2 जवान शहीद, 1 की हालत गंभीर

Spread the love

Srinagar : जम्मू-कश्मीर में एलओसी के पास हुए आईईडी (IED) ब्लास्ट में दो जवान शहीद हुए हैं, जबकि 1 गंभीर रूप से घायल है, जिसका इलाज चल रहा है. जानकारी के अनुसार, मंगलवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे जम्मू जिले के खौर थाना अंतर्गत केरी बट्टल इलाके में एलओसी के पास IED ब्लास्ट हुआ. इसमें 3 जवान घायल हो गए, जिन्हें आर्मी अस्पताल में भर्ती कराया गया. इनमें से 2 की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि एक की हालत गंभीर बताई जा रही है.

अधिकारियों के अनुसार, सेना की टीम अखनूर सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास गश्त कर रही थी. इसी दौरान आतंकियों ने IED ब्लास्ट किया. इसकी चपेट में तीन जवान आ गए. सूचना मिलते ही अतिरिक्त सैन्य बल मौके पर पहुंचे और घायल जवानों को अस्पताल पहुंचाने के बाद आतंकियों की तलाश में तलाशी अभियान चलाया. शुरुआती जानकारी में पता चला है कि यह धमाका एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) के फटने से हुआ, जिसे संदिग्ध आतंकियों ने लगाया हुआ माना जा रहा है. अधिकारियों ने बताया कि धमाके के तुरंत बाद पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है.

आपको बता दें कि इससे एक दिन पहले सोमवार को राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर गोलीबारी में सेना का एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया था. जवान नौशेरा सेक्टर के कलाल इलाके में एक अग्रिम चौकी पर तैनात था, तभी उसे गोली लगी और उसे तुरंत सैन्य अस्पताल ले जाया गया. प्रारंभिक जानकारी से पता चला कि गोलीबारी दोपहर करीब 2.40 बजे नियंत्रण रेखा के पार से आई थी.

Whatsapp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *