अनिश्चितकालीन हड़ताल पर 108 एंबुलेंस सेवा के कर्मचारी, मरीजों की बढ़ी परेशानी
Ranchi : 108 एंबुलेंस सेवा के कर्मचारियों को तीन माह से वेतन नहीं मिल रहा है. इसको लेकर कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये हैं. इससे मरीजों की परेशानी बढ़ गयी है. 108 नंबर पर कॉल करने के बाद भी मरीजों को एंबुलेंस नहीं मिल रही है.
आपको बता दें कि लंबित वेतन की मांग को लेकर सभी कर्मी सीएस कार्यालय के समक्ष धरना पर बैठ गये हैं. कर्मचारियों का कहना है कि 108 एंबुलेंस के अधीन इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन (एमटी) और चालक के पद पर कार्यरत कर्मचारियों को तीन माह से वेतन नहीं दिया जा रहा है. 24 घंटे सेवा देने के बावजूद उन्हें आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है. कंपनी की ओर से कर्मचारियों को न तो ज्वाइनिंग लेटर दिया गया है और न ही पीएफ और ईएसआईसी की सुविधा दी गयी है. न्यूनतम वेतन से भी कम स्टाइपेंड दिया जा रहा है. कर्मचारियों ने मांग की है कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन एनआरएचएम से सीधे वेतन दिया जाये.