ENTERTAINMENT

‘पापा कहते हैं बड़ा…’, सॉन्ग का रीमेक लॉन्च, 10 मई को रिलीज होगी राजकुमार राव की फिल्म ‘श्रीकांत’

Spread the love

Mumbai : आमिर खान की फिल्म कयामत से कयामत तक का गाना  ‘पापा कहते है बड़ा नाम करेगा’ का रीमेक सॉन्ग लॉन्च हो गया है. ‘पापा कहते हैं 2.0’, जो अपकमिंग बायोपिक ‘श्रीकांत’ का हिस्सा है और इसे राजकुमार राव और अलाया एफ पर फिल्माया गया है. लोग गाने को लेकर बेताब हैं. सोमवार को जब फिल्म ‘श्रीकांत’ का गाना ‘पापा कहते हैं 2.0’ लॉन्च हुआ तो इसके स्टार राजकुमार राव और उनकी फिल्म टीम के साथ आमिर खान और उदित नारायण भी मौजूद थे. इन दोनों की जोड़ी 90 के दशक की सबसे पॉपुलर एक्टर-सिंगर जोड़ियों में से एक थी. नए गाने के लॉन्च पर सिंगर उदित नारायण ने ‘पापा कहते हैं’ गाने से जुड़ी अपनी यादें साझा कीं.

Entrepreneur श्रीकांत बोला की जिंदगी पर बनी है फिल्म

फिल्म ‘श्रीकांत’ भारतीय उद्यमी श्रीकांत बोला के प्रेरणादायक जीवन पर आधारित है, जिन्होंने बोलांट इंडस्ट्रीज की स्थापना की, जो अकुशल और शारीरिक रूप से अक्षम लोगों को नौकरी के अवसर प्रदान करती है. श्रीकांत बोला का जन्म 1992 में हैदराबाद में हुआ था. वे जन्म से ही आंखों से देखने में असमर्थ हैं. उनका जीवन वाकई प्रेरणादायक है. कई चुनौतियों के बावजूद वह एमआईटी में प्रवेश पाने में सफल रहे.

10 मई को रिलीज होगी ‘श्रीकांत’

रिपोर्ट्स के मुताबिक, भूषण कुमार ने आमिर खान से कहा था कि वह ‘पापा कहते हैं’ गाने को रीक्रिएट कर रहे हैं. अभिनेता इस बात से खुश थे कि श्रीकांत ने कहा कि यादगार यात्रा का जश्न मनाने के लिए गाने का फिर से इस्तेमाल किया जा रहा है. सुपरस्टार उस इवेंट का इंतजार कर रहे हैं, जो उनके फिल्मी करियर की शुरुआती यात्रा के बारे में भी बताएगा. बायोपिक 10 मई 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *